मंगलवार, 2 मार्च 2010

क्या किसी ब्लाग पर विषय से अलग महिला की तस्वीर लगाना उचित है?

क्या किसी ब्लाग पर विषय से अलग महिला की तस्वीर लगाना उचित है?

पूरी स्थिति जानने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं।

 इसमें व्यवस्था पर प्रहार तो किया गया है, लेकिन महिला की तस्वीर को पोस्ट में लगाना कहीं से उचित नहीं मालूम पड़ता है। क्या ये भी ब्लाग की टीआरपी बढ़ाने का कहीं हिस्सा तो नहीं।


हमने पोस्ट में टिप्पणी भी दी थी, शायद मॉडरेटर उसे प्रकाशित न करें। हमने उन्हें लिखा कि महिला की तस्वीर और विषय में कोई संबंध नहींष ब्लाग एक सार्वजनिक मंच है। क्या इसका उचित इस्तेमाल नहीं होना चाहिए?

42 टिप्‍पणियां:

विवेक सिंह ने कहा…

हमें चित्र से कोई आपत्ति नहीं, बल्कि हमें और अच्छा लगा चित्र देखकर ।

Arvind Mishra ने कहा…

आपको सुन्दरता से एलर्जी क्यों है ?क्या ताजगी भरा सौदर्य है!
मन प्रफुल्लित हो गया -हाँ आपका यह कहना ठीक है कि विषय के साथ उसका कोई तारतम्य नहीं पर विश्यास्कती के साथ तो है मेरे भायी ?

बेनामी ने कहा…

maansik rogi bahut hae samaj mae jo kewal duartaa kae bhawarae maatr haen unko vishy sae nahin vastu sae { kyuki unki nazar mae naari kaa saundarya vastu maatr haen } pyar haen

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

रचना का मैं समर्थन करती हूँ.
@अरविन्द मिश्रा जी,
वह अच्छा चेहरा जो किसी कि बहन और बेटी है, आपके लिए विषयासक्ति का साधन बन रही है. ये ब्लॉग और इसपर प्रस्तुत सामग्री बाजार में बेचने वाली सामग्री नहीं है कि हम ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खूबसूरत चेहरों का इस्तेमाल करें. विषय से असंबंधित महिलाओं के चित्रों के प्रदर्शन का मैं विरोध करती हूँ.

आर. अनुराधा ने कहा…

बिल्कुल अनुचित।

- विवेक सिंह ने कहा…
हमें चित्र से कोई आपत्ति नहीं, बल्कि हमें और अच्छा लगा चित्र देखकर ।
- Arvind Mishra ने कहा…
आपको सुन्दरता से एलर्जी क्यों है ?क्या ताजगी भरा सौदर्य है!
मन प्रफुल्लित हो गया -हाँ आपका यह कहना ठीक है कि विषय के साथ उसका कोई तारतम्य नहीं पर विश्यास्कती के साथ तो है मेरे भायी?"

- आप दोनों और आपसे सहमत होने वालों से सरल सा सवाल है कि इस 'ताजगी' इत्यादि से भरी एक तसवीर आपके घर-परिवार की किसी महिला की लगाई जाए, तो कैसा रहे?!!
-वैसे, इन दो टिप्पणियों से तो साफ हो गया (तीन में से दो सहमत हैं कि लड़कियों की तसवीरें इस तरह लगानी चाहिए) ऐसी तसवीरें देखकर 'लोगों' का 'दिल खुश हो जाता है'। पर क्या ऐसे बेशर्मों के दिलों की खुशी के लिए किसी महिला को वस्तु की तरह प्रदर्शित करना ठीक है?

विषय के तारतम्य को तो किनारे रखिए। पहले ये सोचिए कि किसी की तसवीर लगाना कहीं कानूनन भारी न पड़ जाए।

वैसे शर्मनाक है कि महिला को किसी सुंदर चित्र या फूल के बराबर रखा गया है। क्या हम इस हद तक नीचे गिर चुके हैं कि महिलाओं के, बिना उनकी इजाजत के, चित्र इस्तेमाल करना 'अच्छा' लग रहा है, मन में कोई दुनिधा तक नहीं है?!!!
शर्म-शर्म-शर्म-शर्म-शर्म-शर्म-शर्म!!!

Mithilesh dubey ने कहा…

प्रभात जी मुझे तो कुछ भी गलत नहीं लगा उस पोस्ट पर , बल्कि टी आर पी वह नहीं आप पाने की कोशिश में है जहा तक मुझे लगता है , ।

@रेखा, आर अनुराधा जी

अब क्या कहूँ , इन्होनें तो नासमंझी वाली बात कह दी , इनका कहना है कि वह लड़की किसी की माँ बहन और बेटी हो सकती है , मुझे तो बड़ी हसी आ रही है इनकी बांतो पर , मैं मानता हूं कि जरुर ही ये किसी की माँ बहन , और बेटी होंगी , लेकिन तब आप कहा होती है जब ये अर्धनग्न अवस्था में नाँच रही होती हैं , आप तब कहाँ होती है जब कुछ ऐसे ही दृश्य हमें रोज ही देखने को मिला जाते है सामान्य बाजारो में , आप तब आवाज नहीं उठाती नब इन्ही माँ बहनो को छोटे कपड़ो में दिखा कर इनकी मार्केटिंग की जाती है , सोचियेगा जरुर रेखा जी ।

विवेक सिंह ने कहा…

दिमाग हो तब न सोचेगा कोई ।

mukti ने कहा…

मैं रचना, रेखा जी और अनुराधा जी से सहमत हूँ. मुझे समझ में यह नहीं आता कि बिना किसी की अनुमति के आप उसके चित्र का उपयोग अपने ब्लॉग पोस्ट के लिये कैसे कर सकते हैं? और वह भी जबकि वहाँ इस चित्र का पोस्ट के विषय से कोई सम्बन्ध नहीं. और सुधीजन उसका समर्थन कर रहे हैं कि उन्हें अच्छा लगा. यह बिल्कुल भी उचित नहीं है.
@मिथिलेश,
आप बाज़ार से ब्लॉगजगत की तुलना न करें. बाज़ार का एक अलग अर्थशास्त्र होता है, अलग नैतिकता होती है. वहाँ स्त्रियाँ ही नहीं पुरुष भी नग्न होकर तस्वीरें खिंचाते हैं. टी.वी. पर महिला अन्तःवस्त्रों के विज्ञापन नहीं दिखते, जबकि पुरुष सूक्ष्म वस्त्र पहनकर बेहिचक अंग-प्रदर्शन करते हैं. ब्लॉगजगत की तुलना बाज़ार से नहीं हो सकती और अगर वास्तव में आपलोग ब्लॉगजगत को बाज़ार बना देना चाहते हैं, तो पहले से बता दीजियेगा, जिससे आपकी बहनें रास्ते से हट जायें.
@विवेक सिंह,
पितृसत्तात्मक मानसिकता की झलक मात्र आपके इस वाक्य से मिल रही है--"औरतों के पास दिमाग नहीं होता, सिर्फ़ शरीर होता है. जो कि वस्तु की तरह प्रदर्शन और आनंद लेने की चीज़ है."

Arvind Mishra ने कहा…

मुझे लगता है विकृत मानसिकता वालों को एक साथ ही ब्लागजगत से बहिष्कार करने का हल्ला बोल देना चाहिए -जो पूरी तराह परवर्ट हो चुके हैं और सामाज के लिए किसी काम के नहीं रह गये हैं !
अब सुन्दरता को सुन्दर भी कहना बैन हो गया है,क्या ?

Mithilesh dubey ने कहा…

हाँ तो अब सुन्दरता देखने के लिए अनुमती माँगनी पड़ेगी , भाई वाह बहुत खूब ।
आप लोग सच में पूर्वाग्रह से इतनी ज्यादा ग्रसीत हो चूकी है कि आपको हर जगह बस नारी अपमान ही दिखता है, क्या महिलाओं को सुन्दर पुरुष अच्छे नहीं लगते , अगर नहीं तो कुछ दिक्कत होगी , डाक्टर से सलाह लें , उसी तरह से पुरुषों को भी सुन्दर स्त्रीया अच्छी लगती है , फिर ये जरुरी नहीं की महिला ही हो , सुन्दर तो कुछ भी हो सकता है , अब उसकी सुन्दरता को देखने के लिए उससे इजाजत लेनी पड़ेगी , क्या बात है, मैं कहता हूँ कि वह ब्लोग जिसका है वह जो चाहे अपने ब्लोग पर लगा सकता है,,,,,,, अब इसपर ये कहकर आपत्तओ जताना कि वह नारी अपमान है ये तो सरासर दकियानूसी बातें है।

Arvind Mishra ने कहा…

एक पुनर्व्याख्या -
बात केवल इतनी सी थी की एक सुन्दर तस्वीर विषयगत प्रविष्टि से सम्बद्ध न होकर भी इंगित स्थल पर लगाई गयी है -यह उचित है या नहीं -
बिलकुल उचित नहीं है -मगर प्रश्नगत फोटो निश्चय ही सुन्दर है -सुन्दरता को सुन्दर कहना कहीं भी गुनाह नहीं है .
यहाँ असंगत यह अवश्य है कि इसे लेकर मां बहन बेटी के घिसे पिटे पिटाए प्रायोजित प्रलाप शुरू कर दिए गए हैं !
अधिसंख्य भारतीयों के साथ यही सबसे बड़ी मुश्किल है वे किसी भी मामले पर सहज और स्पष्ट दृष्टि नहीं रख पाते -सामाजिक वर्जनाओं और आधुनिकता के खोखलेपन ने उनका विवेक छीन लिया है -आज ही किसी अभिनेत्री का बयान है की उसे सेक्सी कहा जाना अच्छा लगता है -और वह सही है मगर अब उसके पीछे शुचितावादी कुत्तों की तरह पड गए हैं -
वी आर अ कन्फ्यूज्ड लाट !

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

अनर्गल टिप्पणी करके अगर आप समझते हैं कि अधिक चर्चित हो जायेंगे , ये आपकी दृष्टि से सही हो सकता है लेकिन ब्लॉग कोई बिक्री की चीज नहीं है , जहाँ पर ऐसे चित्रों को संलग्न करके प्रदर्शित किया जाए कि लोग अधिक आकर्षित होंगे.
वैसे कुछ तथाकथित सुधिजन इसी लिए कुछ आपतिजनक टिपण्णी देकर अपने को बड़ा साहित्यकार साबित कर देते हैं. सुन्दरता का वर्णन करना अपराध नहीं है उसके लिए बहुत सारी जगहें हैं. आप वहाँ जाकर वाह! वाह! करिए किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी. अप किसी को भी खूबसूरत कहिये लेकिन विषय से भटकिये मत. हर वस्तु अपने नियत स्थान पर ही अच्छी लगती है.

@मिथलेश, अरविन्दजी
मेरी इन पंक्तियों को पढ़ा होता ध्यान से तो आगे आपकी बहस इतनी लम्बी न होती.

ये ब्लॉग और इसपर प्रस्तुत सामग्री बाजार में बेचने वाली सामग्री नहीं है कि हम ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खूबसूरत चेहरों का इस्तेमाल करें. विषय से असंबंधित महिलाओं के चित्रों के प्रदर्शन का मैं विरोध करती हूँ.

Mithilesh dubey ने कहा…

अगर यह तस्विर किसी पुरुष की होती तो भी क्या आप ऐसे ही विरोध करतीं ???????? रेखा श्रीवास्तव जी

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

bilkul karti kyonki vishay se sambandhit chitra grahya hai, lekin usase asambaddh citra nahin. isamen purush ya stri ka prashna nahin hai. phir virodh matra arvind ji ke shabdon par tha. meri tippani phir se dekhiye.

बेनामी ने कहा…

एक सुन्दरता हुसैन ने भी दिखाई ...उसपर सब क्यों चिढ कर बैठ गए ?

बेनामी ने कहा…

वाह!! अजीब है नारीवादियों आप सब उस आदमी से नैतिकता की उम्मीद कर रहे हैं जो कभी विज्ञान के नाम पर यशवंत सिंह उवाचित चिकोटी काटने की विधियों का उल्लेख करता है|कभी नायिका चर्चा करता है|जाने लोगों को अक्ल कब आएगी, किसी में समझ ही नही है|

लोग पार्वती (कालिदास )और सीता (बाल्मीकि ) के श्रृंगारिक(अश्लील ) वर्णन पर अंगुली नही उठाते|राजा रवि वर्मा की नग्न पेंटिंग्स पर आपत्ति नही दर्ज करते|पौराणिक नग्नता को तर्क दे दे कर ढंकते हैं|उन्हें ही हुसैन पर आपत्ति होती है|लोग गाँधी के ब्रह्मचर्य के प्रयोग की प्रशंसा करते हैं उन्हें किसी चित्रकार द्वारा सर कटा चित्रित करने पर आपति है|मुझे किसी कुंठित चित्रकार से सहानूभूति नही है,पर दोगलेपन की हद दिखाना जरुरी है,अगर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है तब हर आयाम में होनी चाहिए.अगर नही है स्त्रियों का उपयोग और उनपर राजनीती करना छोडो.

Mithilesh dubey ने कहा…

@बेनामी
जब इतनी ही आग है जिगर तो सामने कयो नहीं आते , ये नामर्दो की तरह बेनामी से क्यों टिप्पणी करते हो ।

बेनामी ने कहा…

मिथिलेश जी को भारतीये संस्कृति से कितना प्यार हैं ये तो उनकी पिछली प्रेम पगी पोस्ट मे दिख गया जहां एक चित्र हैं एक प्रेमी युगल का । भारतीये संस्कृति के प्रवचन केवल और केवल वो दुसरो को ही देते हैं । अपने ब्लॉग पर प्रेम का खुला प्रदर्शन कर देते हैं क्युकी वो कविता लिखते हैं तो कवि हैं और उसमे संस्कृति कहीं नहीं आती । और मिथिलेश जी को कुछ भी कहिये उनके पास तर्कों कि कमी नहीं हैं क्युकी उनके लिये केवल और केवल उनकी अपनी माँ बहिन ही माँ बहिन हैं बाकी सब नंगी औरते हैं जो किसी न किसी पुरुष कि जागीर हैं जिसको वो जब चाहे गाली दे सकते हैं

बेनामी ने कहा…

@ Mithilesh dubey अपशब्दों से मुझे फर्क नही पड़ता| यह सब बहुत सुन लिया है इसके अलावा कुछ कहने को हो तब कहो, और जरा उपरोक्त पौराणिक विद्वानों और नेट युगिये लम्पटों के द्वारा वर्णित नारी सौन्दर्य जरुर पढ़ लेना| आप बड़े समर्थक हैं धर्म के, धर्म के धुरंधर कर्णधारों ने नारी को क्या दर्जा दिया है वह ज्ञात होगा आपको और गलियों की जहाँ तक बात है, शौक से दीजिये आपका स्वागत है|

तनु श्री ने कहा…

----- १-नारीवाद की दुहाई देनेवालों से में केवल एह बात पूछना चाहती हूँ कि पूरे नेट पर अश्लीलता से भरे नारी चित्रों को जगह-जगह प्रदर्शित किया गया है,उनके खिलाफ कोई क्यों नही बोलता------
२- ऊपर किसी की टीप्पदी ऐसी नहीं है जिस पर नारीवाद-और पुरुषवाद का बिगुल बजाय जाय---
३-ऐसी पोस्ट को नजर अंदाज़ भी कर देना चाहिए,तिल का ताड़ बनाने की कोई आवश्यकता नही है----
४- विरोध का यह तरीका नहीं होता,हम सब को अश्लीलता का साथ-साथ मुकाबला करना होगा--
५- यह बेनामी जी तो आग में घी का काम कर रहे हैं,असली दुश्मन तो ये हैं पता नही ये नर है या नारी---इनका काम है फूट डालो और राज करो ,उह कुंठित मानसिकता है ,असल में इसका विरोध होना चाहिए-
६-और अंत में एक निवेदान इस ब्लॉग के स्वामी से कृपया तुरंत बेनामी टिप्पड़ी वाला आप्सन बंद कर दें -
७-जिसको भडास निकलना है वह सामने से निकाले--
८-यदि इसके बाद भी यह बेनामी टिप्पड़ी वाला आप्सन बंद नहीं होता तो यह माना जाय कि इस तरह की पोस्ट केवल और केवल चर्चा में आने के लिए दी जा रही है---
और मुझे कुछ नही कहना है-------------------

बेनामी ने कहा…

पूरे नेट पर अश्लीलता से भरे नारी चित्रों को जगह-जगह प्रदर्शित किया गया है,उनके खिलाफ कोई क्यों नही बोलता------

आप को ऐसा क्यूँ लगता हैं कि कोई नहीं बोलता । वेब साईट तक बैन हो गयी हैं तमाम जगह और हिंदी मे भी हुआ हैं पर तब तक आप ब्लोगिंग मे नहीं थी ।

बेनामी ने कहा…

बेशक तनुश्री जी अगर किसी टीप्पणी में अपशब्द का प्रयोग किया गया हो उसे हटा दीजिये, यह अनुरोध है ब्लॉग स्वामी से| बाकि जवाब देते न बना तब ब्लॉग मालिक को ही हड्काने लगे ? यही बाकि बचा था था| जो आपने कहा वही कहा भी जा रहा है मोहतरमा की अगर आप उपरोक्त चीजो को अश्लील नही मानती हैं तब हर आयाम में न मानिये और अगर मानती हैं तब वह हर जगह हर तरीके से गलत है|

Mithilesh dubey ने कहा…

@बेनामी

क्या कहूँ मैं आपको , आप तो उसे भी शर्मिन्दा कर रहें कर// रही है जिसने आपको जन्म दिया ,जन्म देंने वाली माँ भी हैरान होगी कैसे हिजड़े को जन्म दिया , उस बाप को भी शक हो रहा होगा कि यह मेरी ही औलाद या मैं किसी गलत फैमी में हूँ ।

तनु श्री ने कहा…

---mithilesh bhai saheb, is pagal benamee se uljhne se koi fayada nhee hai,yh janboojh kr aap longo se uljhna chahata hai---iske pas aur koi kam nhee hai----

बेनामी ने कहा…

यदि इसके बाद भी यह बेनामी टिप्पड़ी वाला आप्सन बंद नहीं होता तो यह माना जाय कि इस तरह की पोस्ट केवल और केवल चर्चा में आने के लिए दी जा रही है---
तनुश्री जी चर्चा में आने के लिए ऐसी नैतिकता पर सवाल उठती पोस्ट लिखने की जरुरत क्या है?ऐसी पोस्टें भी खासा ट्रैफिक देती हैं जिनमे लिखा होता है
रिटर्न टू अल्मोड़ा से ....कृपया ध्यान दें , वयस्क सामग्री है !

बेनामी ने कहा…

@मिथिलेश जी अगर सच बोलना किसी को शर्मिंदा करना होता है तब भी मुझे इससे परहेज नही है, पर आश्चर्य की लोग अश्लीलता और कुंठित मानसिकता दिखाते लोगों पर शर्मिंदा नही होते|

तनु श्री ने कहा…

@ बेनामी जी ,
---- मैं क्षमा चाहती हूँ ,आपको पहचान न पाई,अभी जाना है- -
आपसे मैं भला कैसे सम्वाद मैं जीत सकती हूँ--
आप जैसा वरिष्ठ ब्लागर जब गुमनाम-बेनाम बन कर टिप्पड़ी करे तो सहसा समझ में नहीं आता-
मैं तो ऐसे ही किसी को सोच रही थी -
आपको नमन करते हुए,छमा चाहूंगी-
चूँकि अब मैंने आपको जान लिया है,आप मुझसे बहुत वरिष्ठ है ,मै आपसे अब तर्क नही करूंगी-
लेकिन एक सवाल लिए मैं जा रही हूँ की ब्लाग जगत के इतने सम्मानित होते हुए भी ,आप इस तरह क्यों टिप्पड़ी कर रहे है---

Arvind Mishra ने कहा…

मुझे दुःख है की हिन्दी ब्लागजगत में कई यौनिक परवर्ट हैं जिन्होंने अपना जीवन तो बर्बाद कर ही लिया अब पूरे समाज पर कोढ़ और खाज बन गए हैं -उसमें ही बेनामी भी है -जिसकी दो कौड़ी की औकात नहीं है किसी भी क्षेत्र में ....अगर ज़रा भी पुरुषार्थ हो तो सामने आकर बात करो बेनामी देवी जी .
मिथिलेश भाई इन जाहिलों से बचो वर्ना ये तुम्हे भी परवर्ट बनाए की राह पर हैं -
अब और मसीहा आते होगें मीमांसा करने -काक दृष्टि -जयंत सी रखते हैं वे या सूअर सी जो विष्ठा की खोज मे दर दर भटकता रहता है -अब यहाँ पर्याप्त है !
तनु जी आप इसमें मत उलझिए ये पर्वर्तों की जमात है -समाज से कटे और धकियाये लोगों की -थू !

बेनामी ने कहा…

मोहतरमा कहाँ आप मुझे वरिष्ठ कह रही हैं, अदना सा ब्लोगर हूँ, और आप जिन वरिष्ठों को जस्टिफाय कर रही हैं उनके आगे कहीं भी नही ठहरता| इसी डर ने बेनामी बना दिया | बाकि आप ऊपर देख ही रही है नपुंसकता और माता पिता तक बात जाती है , तर्क कोई नही करता सब कुतर्क करते हैं | आपका धन्यवाद की आपने मुझे वरिष्ठ कहा यह नाचीज भी जरा क्षण मात्र को मुस्कुरा ले | तर्क करने के लिए सत्य और निरपेक्ष दृष्टि की आवश्यकता होती है वरिष्ट अथवा कनिष्ठ होने की नही| अगर मैं नाम से टिप्पणी करता सारी बहस मुद्दे को छोड़ कर व्यक्तिगत आक्षेप पर टिक जाती,जो कदापि मेरा मंतव्य नही है, अतः देवी आपको क्षमा मांगने की आवश्यकता नही है| और अंत में सम्मान व्यक्तित्व से आतंकित होकर नही किया जाना चाहिए, सम्मान विचारों का करें |

बेनामी ने कहा…

लीजिये वरिष्ठ अपनी वरिष्ठता बखूबी प्रदर्शित कर गए हैं उपर

Arvind Mishra ने कहा…

http://aavajyadavki.blogspot.com/2010/03/blog-post.html
इस चित्र में अश्लीलता -फूहड़पन किसे दिख रहा है ?-
कितना ताजगी भरा सौन्दर्य है -स्निग्ध और सद्यस्नाता सौन्दर्य !
लीजिये और भी स्पष्ट तरीके से मन की बात कह दी है -अब अगर यह सौन्दर्य टिप्पणी
अश्लील लग रही हो जिन जिन लोगों को तो उन्हें अपने ब्रेन के यौनिक क्षेत्र की सर्जरी करा लेनी चाहिए
वह सड गल गया है -और जल्दी आपरेट नहीं हुआ तो पूरा दिमाग ही बदबू से भर जाएगा !

बेनामी ने कहा…

@मिश्र जी सड़ने की अलग - अलग परिभाषा, अलग - अलग आयाम होते हैं सब के लिए और आत्म मुग्धता अक्सरहां दृष्टि अवरुद्द कर देती है| मेरे ख्याल से मुद्दा बिना कारण महिला के चित्र को लगाने का था (यानि प्रवृति का और मानसिकता का) न की चित्र में महिला को दिखाने का अथवा न दिखाने का|

बेनामी ने कहा…

लगता है मिश्र जी पगला गये हैं या फिर वसन्त की मादकता उन पर तारी हो चुकी है और भाभी जी उन्हे नजदीक नहीं फटकने देती होगी :-)

बेनामी ने कहा…

अपने बेनामी मित्र से एक अनुरोध - कृपया व्यक्तिगत टिप्पणियाँ न करें, और मेरी तरफ से संवाद का अंत समझा जाए|

Mithilesh dubey ने कहा…

@बेनामी

अब आप हद कर दी है , अब तो ये भी पता चलने लगा है आप है कौन, अगर तुम्हे लगता है कि आप अपनी माँ की नाजायज अवलाद नहीं हो तो अपना नाम बताकर तर्क और कुतर्क कर , और कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहूंगा , उम्मिद है कि आप जो भी हो निहायत ही घटिया और अपनी माँ का दूध भी नहीं पिया , नहीं तो कम से कम नाम से ब्लोगिंग करता ।

Mithilesh dubey ने कहा…

मिश्रा जी आपने सही कहा , बेनामी देवी , देर से समझ पाया ।

Arvind Mishra ने कहा…

न न बेनामी बंधुओं मैदान मत छोडिये मुझे व्यक्तिगत टिप्पणियों से तनिक भी परहेज नहीं है बल्कि सदाशयता और शपथपूर्वक कहता हूँ जितने यौन कुंठित लोग हैं यहाँ ब्लागजगत में उनकी एक क्लास लगाना चाहता हूँ -वे मुझसे व्यक्तिगत और लिंगगत किसी भी स्तर पर बात कर सकते हैं -मुझे कोई परहेज नहीं है -हाँ कुछ अलिखित सी सार्वजनिक मर्यादाएं हैं ,शिष्टाचार हैं उनका पालन होना चाहिए -अब बेनामी साहब मेरी पत्नी तक संतुष्टि पर उतर आये हैं -और अब यह जरूर उन मोहतरमाओं को रुचेगा जिन्होंने इस बहस को यहाँ तक लाने में घोर परिश्रम किया है -मैं परवर्ट और सैडिस्ट नहीं बनने वाला हूँ जितना चाहें मोहतरमाएँ जोर लगा लें -और क्षद्माचारियों को उनकी औकात तक लाऊंगा ही .....
ये ऐसे लोग है जो खुले आम तो शुचिता और नैतिकता की दुहाईयाँ देते हैं और बंद कमरें में अपने यौन विकृतियों का खुला खेल खेलते/खेलती हैं -

kumarendra singh sengar ने कहा…

आपने एक नई बहस को जन्म दिया है. वैसे यदि इसे सुन्दरता का पैमाना माना जाए तो औरत के साथ-साथ आदमी का चित्र भी होना चाहिए था क्योंकि दोनों को दोनों की जरूरत होती है. सुन्दरता केवल पुरुष के देखने की विषय वस्तु नहीं.
आप आशय समझ गए होंगे कि हम इसके समर्थन में हैं या नहीं?
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड

वीनस केसरी ने कहा…

पोस्ट और सारे कमेन्ट पढ़े

बड़ी अजीब स्थिति है लोग दिल की बात कह रहे है तो उन्हें दुत्कारा जा रहा है ये कहा तक सही है

अगर हमेशा खुद को सही कहना है तो ब्लॉग लिखना छोड़ दीजिए :)

वो चित्र सुंदर है मगर उस पोस्ट के साथ नहीं होनी चाहिए थी ये मेरा मत है

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

मैंने भी फोटो देखी
महिला सुंदर है

रंजन (Ranjan) ने कहा…

Jay Ho!!!

www.kavita-ratnakar.blogspot.com ने कहा…

कौन सा कुफ्र हो गया कि एक तस्वीर पर इतना हाय तौबा मचा रखा-रक्खी है आप सबने
एक बार दुबारा पोस्ट को तो पढ़ लेते रही बात एक खुबसूरत महिला कि तस्वीर का तो बदसूरत पर कोई विवाद नहीं है यद्यपि दोनों ही किसी न किसी कि 'बहन बेटी माँ जरुर होगी " पर इन दोनों को मैंने अंतर्जाल से ही ढूढा है, उनकी तस्वीर खींच कर बेजा इस्तेमाल नहीं किया है जो भी आज के वैश्विक संसाधनों के उपयोग का अधिकार फेंकते चल रहे है उन्हें एक प्रासंगिक जगह पर लगा देना उनकी गरिमा को बढ़ाता है, 'सौन्दर्य कि अभिव्यक्ति के लिए तमाम सुंदर चीजें 'वस्तु' नहीं हो जाती है, वह स्त्री और पुरुष गौरवान्वित होते है जिनके स्वरुप और उसके अंग प्रत्यंग सदियों से सृंगारिक प्रतीक और मोटिफ के रूप में प्रयुक्त किये जाते रहे है, और यही सन्दर्भ था इनको लगाने का क्योंकि दोनों की तुलनात्मक स्थिति का और क्या प्रतीक हो सकता है यथा-
"कल सरकारजब महिला आरक्षण विधेयक संसद में लाने जा रही है जहाँ उसे पास कराया जाना है, उस महिला की शक्ल क्या होगी, वैसे भी प्रधानमंत्री जी 'महिला सशक्तिकरण के प्रति कटिबद्ध है' मैला धोने और ढोने वाली महिला से लेकर खेत खलिहानों की और मजदूर महिलाएं या पर्दानसिनों की जमात से लेकर अर्धनग्न सरीखे वह चंद नारियां किनको आरक्षण दिया जा रहा है, लगता है देश भर से आ रहे सासदों की जमात में से उन्हें उन्हें छांटना है जिन्हें संसद की गरिमा का पता नहीं है या और कुछ , संभवतः यहाँ भी वही होना है. जो अब तक के सारे आरक्षणों के बदले हो रहा है "दयनीय" बनाकर |
"यथा महिलाएं आरक्षित तरीके से सुविधा का अवसर प्राप्त करेंगी पर कौन सी महिला"
अतः दोनों को यहाँ लगाया गया है .